उत्तराखंड से बड़ी खबर- CBI ने CGST अधीक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा, जानें पूरा मामला

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड से बड़ी खबर- CBI ने CGST अधीक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा, जानें पूरा मामला

cbi


 रुद्रपुर  (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में सीबीआई ने बड़ी कार्यवाही की है। ऊधम सिंह नगर में सीबीआई ने सीजीएसटी के अधीक्षक को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

 

शिकायतकर्ता मुकेश कुमार निवासी रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर ने सीबीआई के एसपी से शिकायत की थी कि उनकी पत्नी सिग्नेचर इंटरनेशनल कारपोरेशन नाम फर्म का संचालन कर रहीं हैं, वह प्लास्टिक सामान का व्यापार करते हैं। कुछ कारणों के चलते उनकी फर्म की जीएसटी नंबर को निलंबित कर दिया गया, जिसके कारण उनका व्यवसाय रुक गया है। इस समस्या को लेकर वह 21 फरवरी को अधीक्षक केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के अधीक्षक योगेश अग्रवाल से मिले और समस्या बताई। शिकायतकर्ता ने बताया ने अधीक्षक ने समस्या का समाधान के लिए 15 हजार रुपये की मांग की और कुछ कुछ दस्तावेज भी मांगे।

 

धमकी दी कि यदि रिश्वत नहीं दी तो वह जीएसटी नंबर हमेशा के लिए बंद कर देगा जिससे उनका व्यवसाय चौपट हो जाएगा। शिकायत पर एसपी सीबीआई देहरादून सेक्टर एसके राठी ने एक टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई ने निर्देश दिए। जांच के बाद सोमवार को सीबीआई के एक टीम रूद्रपुर पहुंची और आरोपित को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। अधीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे