उत्तराखंड में कोरोना का कहर, यहां जेल में 21 कैदी मिले पॉजिटिव

उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है।
सितारगंज (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है।
मंगलवार को प्रदेश भर में कोरोना के 3012 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 129205 पहुंच गई है। वहीं मंगलवार को 27 संक्रमित मरीजों की मौत हुई।
इसी बीच सितारगंज सेंट्रल जेल में 21 कैदियों के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 154 कैदियों और 4 कर्मचारियों के रैंडम सैंपल लिये थे।
मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में 21 कैदी संक्रमित पाए गए। संक्रमित कैदियों को अलग बैरक में रखा जा रहा है। सीएमएस डॉ.राजेश आर्य ने बताया कि सभी संक्रमित कैदियों को जेल परिसर में ही आइसोलेट किया गया है। गंभीर हालत होने पर अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे