उत्तराखंड में डेल्टा प्लस वैरिएंट ने दी दस्तक, जानिए कहां मिला पहला केस

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड में डेल्टा प्लस वैरिएंट ने दी दस्तक, जानिए कहां मिला पहला केस

corona

उत्तराखंड में कोरोना का कहर अब कम जरूर हो गया है लेकिन अब एक चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आयी है। दरअसल, उत्तराखंड में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने दस्तक दे दी है।


उधमसिंहनगर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना का कहर अब कम जरूर हो गया है लेकिन अब एक चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आयी है। दरअसल, उत्तराखंड में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। लखनऊ में भर्ती मरीज में डेल्टा प्लस वेरिएंट के लक्षण पाए गए हैं। बताया गया कि मरीज की हालत अभी ठीक है। वह मूल रूप से उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर का रहने वाला है।

सीएमओ उधमसिंह नगर ने बताया कि 21 मई को एक व्यक्ति ने अपना सैंपल जांच के लिए दिया था। 24 मई को उस व्यक्ति की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया। 15 दिन के होम आइसोलेशन के बाद वह व्यक्ति सामान्य हो गया। सीएमओ ने बताया कि सामान्य तौर पर पॉजिटिव सैंपल को हम लोग जांच के लिए भेजते हैं।

उन्होंने बताया कि 21 जून को जांच के लिए व्यक्ति का सैंपल भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट प्राप्त हुई है। उस व्यक्ति में कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट पाया गया है। फिलहाल मरीज लखनऊ में है और ठीक है। उसके परिजन का सैंपल ले लिया गया है और जांच के लिए भेज दिया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub