उत्तराखण्ड में डबल मर्डर से सनसनी- पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखण्ड में डबल मर्डर से सनसनी- पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या

gun firing


 रुद्रपुर ( उत्तराखंड पोस्ट)  ऊधम सिंह नगर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, यहां जिला मुख्यालय रुद्रपुर में गल्ला मंडी में जमीनी विवाद के चलते दो लोगों की गोली मार हत्या कर दी गई है।

 

 

घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है । जानकारी के अनुसार गल्ला मंडी रुद्रपुर स्थित दुकान को गुरमेज सिंह द्वारा बैंक नीलामी में खरीदा गया था जिस पर दूसरा पक्ष कब्जा करने का प्रयास कर रहा था। रविवार की रात्रि दुकान की दीवार तोड़ कर कब्जा करने का प्रयास किया गया जिसे गुरमेज सिंह द्वारा सीसीटीवी कैमरे पर मोबाइल पर देखा तो अपने पुत्र मनप्रीत सिंह के साथ मौके पर पहुंचे,जहां कब्जा करने आए बदमाशों द्वारा गुरमेज सिंह एवं उनके पुत्र को गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई।

सूचना पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे. इधर सूचना पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल समाजसेवी सुशील गाबा मौके पर पहुंचे। घटना से संबंधित जानकारी लेते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल हत्या करने वाले लोग फरार हैं। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे