उत्तराखंड में खौफनाक वारदात, युवती की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में मची सनसनी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड में खौफनाक वारदात, युवती की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में मची सनसनी

crime


 खटीमा ( उत्तराखंड पोस्ट)  उधम सिंह नगर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। खटीमा में नदन्ना पुल के अंडर पास में बीते  बुधवार को एक युवती की सिर से कटी लाश मिली है। युवती छह दिनों से लापता थी। पुलिस  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

 

जानकारी के मुताबिक, युवती नानकमत्ता की रहने वाली है। जबकि आरोपी सितारगंज का रहने वाला है। बताया गया है कि दोनों हरियाणा में लिव इन में रहते थे। जानकारी के मुताबिक,दोनों कि मुलाकात रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन में हरियाणा जाते वक्त हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग रहा। युवती अपनी छोटी बहन के साथ हरियाणा में स्पा सेंटर में काम करती थी। दोनों में प्रेम-प्रसंग होने के बाद वह दोनों गुड़गांव चले गए और लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। मुश्ताक हरियाणा में कैब चलाने का काम करने लगा।

इसी बीच मुस्ताक अपने घर आ गया और नवंबर 2024 में दूसरी महिला से चुपचाप शादी कर ली।  पूजा को जैसे ही अपने प्रेमी की शादी कि जानकारी हुई उसने शादी का विरोध किया। मामले में पंचायत भी हुई. इसके बाद मुस्ताक युवती को इस्लाम नगर खटीमा में अपने बहन के घर लेकर आया। 16 नवंबर 2024 को मुस्ताक ने पूजा को खटीमा के नदंन्ना काली पुलिया के पास ले जाकर धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया. हत्या के बाद उसने शव को चादर में लपेटकर नहर किनारे फेंक दिया और सिर को एक कट्टे में डालकर नहर में बहा दिया.

 युवती की छोटी बहन ने दीदी से संपर्क न होने की जानकारी परिजनों को दी। इस पर युवती के परिजनों ने उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज कोतवाली में युवती के लापता होने की सूचना दी लेकिन युवती की छोटी बहन के मुताबिक पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज नहीं की गई।

इसके बाद युवती की बहन ने 19 दिसंबर 2024 को गुड़गांव सेक्टर तीन हरियाणा थाने में बहन की गुमशुदगी दर्ज कराई जिसके बाद आज 30 अप्रैल को हरियाणा पुलिस ने सितारगंज में युवती के लिव इन पार्टनर मुश्ताक को हिरासत में लिया और मामले का खुलासा किया।

 मामले में एसपी सीटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि हरियाणा में एक युवती की गुमशुदगी दर्ज हुई थी. जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने सितारगंज पुलिस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

सितारगंज पुलिस और हरियाणा पुलिस ने आरोपी मुश्ताक की निशानदेही पर युवती का बिना सिर वाली लाश खटीमा कोतवाली क्षेत्र के नदन्ना इलाके में काली पुलिया के पास से सड़ी गली हालत में बरामद की। पुलिस को काफी खोजबीन के बाद भी युवती का सिर नहीं मिला

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे