लोकसभा चुनाव | दो अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी, धामी ने लिया तैयारियों का जायजा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

लोकसभा चुनाव | दो अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी, धामी ने लिया तैयारियों का जायजा

Dhami

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो अप्रैल को नैनीताल- ऊधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के रुद्रपुर में दोपहर 12 बजे पार्टी उम्मीदवार अजय भट्ट के समर्थन में जनसभा करेंगे। भाजपा ने पीएम मोदी की जनसभा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।


रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रेल को प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। नामांकन के बाद अब चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है। मुख्यमंत्री धामी प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर जाकर तूफानी प्रचार में जुटे हुए हैं तो अब पीएम मोदी उत्तराखंड में बीजेपी के लिए माहौल बनाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो अप्रैल को नैनीताल- ऊधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के रुद्रपुर में दोपहर 12 बजे पार्टी उम्मीदवार अजय भट्ट के समर्थन में जनसभा करेंगे। भाजपा ने पीएम मोदी की जनसभा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को रुद्रपुर के मोदी मैदान पहुंच कर रैली की तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद सीएम धामी ने रुद्रपुर पार्टी जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी तैयारियों के संबंध में बैठक भी की।

उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर प्रचार के लिए सबसे ज्यादा डिमांड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है। पार्टी के इन सुपर स्टार प्रचारकों के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की सबसे अधिक मांग है। पांचों सीटों पर उतारे गए प्रत्याशी कम से कम अपने चुनाव क्षेत्रों में इन सभी नेताओं की जनसभाएं कराने जाने के लिए जोर लगा रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे