पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप, अलर्ट मोड पर आया प्रशासन

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप, अलर्ट मोड पर आया प्रशासन

pantgar


 

पंतनगर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है । पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

 

 जानकारी के मुताबिक हवाई सेवा प्रदाता सरकारी कंपनी एलायंस एयर के पास बीती 11 मई को एक धमकी भरा ईमेल आया था। ईमेल में एक अज्ञात व्यक्ति ने पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। कंपनी प्रबंधन ने सोमवार शाम को एएआई के मुख्यालय के साथ-साथ पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर को ईमेल फारवर्ड कर मामले की जानकारी दी। जिसके बादआनन फानन एयरपोर्ट की सुरक्षा सख्त करते हुए बम निरोधक दस्ता बुलाकर सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें कोई अवांछनीय वस्तु नहीं मिलने पर अधिकारियों ने चैन की सांस ली। 

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है और सुरक्षा कर्मियों को चौकन्ना कर दिया गया है।  बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट और उसके आसपास के इलाको में सघन चेकिंग की जा रही है। वाहन पार्किंग के बजाय परिसर से बाहर खड़े किए गए हैं। सवारियों की प्रवेश करने से पहले उनकी चेकिंग की जा रही है। एयरपोर्ट प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।

 

बता दें कि इससे पहले दिल्ली और यूपी के कई स्कूलों को भी बीते दिनों इस तरह से बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया था. हालांकि, किसी भी स्कूल से चेकिंग के दौरान कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली थी.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे