उत्तराखंड- यहां शादी के छह दिन बाद लुटेरी दुल्हन नौ तोले सोना और नकदी लेकर हुई फरार

उधमसिंहनगर ज़िले के काशीपुर से एक हैरान कर देने वाला खबर सामने आई है। जहां पर एक दुल्हन शादी के महज छह दिन बाद ही ससुराल से गहने और नकदी लेकर फरार हो गई।
काशीपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उधमसिंहनगर ज़िले के काशीपुर से एक हैरान कर देने वाला खबर सामने आई है। जहां पर एक दुल्हन शादी के महज छह दिन बाद ही ससुराल से गहने और नकदी लेकर फरार हो गई।
जानकारी के मुतबिक नई बस्ती पोस्टमार्टम हाउस निवासी इसरार ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि उनके बेटे इसरार की शादी 21 जून 2023 को मोहल्ले की ही युवती से हुई थी। शादी के छह दिन बाद ही उनकी बहू जेवर और नकदी लेकर संदिग्ध हालात में लापता हो गई है।
उन्होंने कहा है कि उनकी बहू मंगलवार सुबह संदिग्ध हालात में लापता हो गई। बहू के साथ ही घर से नौ तोला सोना, 400 ग्राम चांदी और 45 हजार की नकदी भी गायब है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर लुटेरी दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे