यह मिजोरम नहीं उत्तराखंड है जनाब, DGP ने रेलवे क्रासिंग की ये तस्वीर शेयर की तो हैरान हो गए लोग

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

यह मिजोरम नहीं उत्तराखंड है जनाब, DGP ने रेलवे क्रासिंग की ये तस्वीर शेयर की तो हैरान हो गए लोग

0000

रेलवे क्रासिंग बंद होने के बाद अक्सर जाम की स्थिती हो जाती है क्योंकि लोग अपनी गाड़ियों को रोड की दोनों लेन में लगा देते है। इसके बाद जब क्रासिंग खुलती है तो जाम लग जाता है। लेकिन उत्तराखंड से एक अच्छी तस्वीर भी सामने आई है।


 

काशीपुर (उत्तराखंड पोस्ट) रेलवे क्रासिंग बंद होने के बाद अक्सर जाम की स्थिती हो जाती है क्योंकि लोग अपनी गाड़ियों को रोड की दोनों लेन में लगा देते है। इसके बाद जब क्रासिंग खुलती है तो जाम लग जाता है। लेकिन उत्तराखंड से एक अच्छी तस्वीर भी सामने आई है।

दरअसल, उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने काशीपुर में रेलवे क्रॉसिंग के पास वाहनों के साथ अपनी लेन में खड़े लोगों की तस्वीर साझा की तो मामला वायरल हो गया। इस तस्वीर को डीजीपी अशोक कुमार ने 19 मार्च को ट्विटर पर पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- यह तस्वीरें मिजोरम की नहीं बल्कि अपने #Uttarakhand के काशीपुर की हैं। जहां रेलवे क्रासिंग पर फाटक बंद होने पर लोग कुछ इस अंदाज में अपनी लेन में खड़े हैं। फाटक खुला और कुछ ही समय में ट्रैफिक सुचारू रूप से चलने लगा। न जाम दिखा और न बेवजह हॉर्न का शोर। ट्रैफिक सेंस का सुंदर उदाहरण।

इस फोटो को खबर लिखे जाने तक 3 हजार से अधिक लाइक्स और ट्वीट को 1 लाख 28 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। उत्तराखंड के यातायात की यह तस्वीर देखकर इंटरनेट की जनता दंग रह गई। इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एख यूजर ने पूछ लिया कि लेकिन सर यह हुआ कैसे? इसी तरह से अन्य यूजर्स ने जहां पुलिसकर्मियों की तारीफ की, तो कुछ ने सवाल उठाया कि सबके हेलमेट कहां है सरजी?

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे