उत्तराखंड से दुखद खबर - बाघ के हमले में महिला की मौत, परिवार में कोहराम
खटीमा (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आंतक थमने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा स्थित सतपुड़ा गांव से सामने आया है यंहा महिला को बाघ ने मार डाला ।
बताया जा रहा है कि महिला शौच के लिए जंगल गई थी।जहां बाघ ने उनके ऊपर हमला कर दिया और उनको खींचकर जंगल में ले गया। शोर शराबे की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण एवं पारिवारिक लोग जब तक मौके पर पहुंचे तब तक वह बाघ सुभावती देवी को जंगल में खींचकर ले गया था और झाड़ियों में महिला के शव को घेरकर बैठ गया था।
ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना दिए जाने पर वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर हवाई फायर किए। जिसके उपरांत बहुत संघर्ष के बाद मृतक महिला के शव को बरामद किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वो स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे