उत्तराखंड- 80 लाख रूपये की हेरोइन के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

ऊधम सिंह नगर ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा क्षेत्र से 80 लाख रुपये की हेरोइन के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।
उनके कब्जे से 262 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 80 लाख रुपये आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी यूपी से नशे की खेप लाकर जनपद में सप्लाई करने की फिराक में थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चमन बाबू (30) निवासी रायनवादा, बहेड़ी, बरेली और शादाब अंसारी (23) निवासी मुंडिया जागीर, देवरनियां, बरेली के रूप में हुई है।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो नशे की खेप बरेली के शाहबुद्दीन से लेकर किच्छा में सप्लाई करने के लिए आया था. पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे