उत्तराखंड - शादी से लौट रहे दोस्तों की कार ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी, 2 की मौत, 4 घायल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड - शादी से लौट रहे दोस्तों की कार ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी, 2 की मौत, 4 घायल

aaa


 

रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे है। बुधवार रात हल्द्वानी में शादी समारोह में शामिल होकर रुद्रपुर अपने घर लौट रहे युवाओं की कार पंतनगर थाना क्षेत्र के टांडा जंगल स्थित संजय वन के पास ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। 4 युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

 

 

जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम रुद्रपुर निवासी छह दोस्त डस्टर कार संख्या यूके-06/एएफ-7305 से अपने किसी मित्र के वैवाहिक समारोह में शामिल होने हल्द्वानी गए थे। वापसी में रात को उनकी कार टांडा जंगल में संजय वन के पास आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।कार सवार सभी 6 लोग घायल हो गए

आनन फानन में राहगीरों ने कार सवार सभी लोगों को रुद्रपुर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के डॉक्टर ने विनोद तिवारी और शशांक सुयाल को मृत घोषित कर दिया। अन्य चार घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। चारों की हालत गंभीर बनी हुई है । मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे