उत्तराखंड- सड़क किनारे खड़े वाहन से जा टकराई तेज रफ्तार कार, दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड- सड़क किनारे खड़े वाहन से जा टकराई तेज रफ्तार कार, दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

accident


 

उधम सिंह नगर (उत्तराखंड पोस्ट)  उधम सिंह नगर जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है।  दिनेशपुर में बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी गाड़ी से जा टकराई।  इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

 मृतकों में गोपाल मल्लिक (28) पुत्र केशव मल्लिक वार्ड 5 दुर्गा मंदिर और सोनू सरकार (26) पुत्र धरम चंद्र सरकार वार्ड चार सतसंग बिहार के सामने दिनेशपुर के रहने वाले है। घायल का नाम दीपू ढाली (26) पुत्र बाबु ढाली निवासी वार्ड 5 दिनेशपुर को घायल को हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार देर  रात तीनों रुद्रपुर से कार पर घर लौट रहे थे। इसी दौरान मटकोटा मोड़ के पास इनकी कार सड़क किनारे खड़े वाहन से टकरा गई। बुधवार की रात एक बजे के करीब तीनों रुद्रपुर से कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान मटकोटा मोड़ के पास कार पहले से खड़ी गाड़ी से जा टकराई।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे