उत्तराखंड - यह कैंटर और बाइक की भिड़ंत, दो युवकों की दर्दनाक मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड - यह कैंटर और बाइक की भिड़ंत, दो युवकों की दर्दनाक मौत

accident


 

खटीमा (उत्तराखंड पोस्ट) उधम सिंह नगर जिले में खटीमा से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। टनकपुर हाईवे पर चकरपुर पुलिस चौकी के समीप सोमवार देर रात बाइक व कैंटर की आमने-सामने से जबदस्त टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। 

 

 

जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक बाइक से खटीमा से टनकपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चकरपुर पुलिस चौकी के समीप हाईवे पर बाइक व कैंटर ट्रक की आमने-सामने से जबदस्त टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया।

सूचना पर मौके पर पहुंचे चकरपुर चौकी इंचार्ज एसआई प्रियांशु जोशी व पुलिस टीम ने दोनों गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवकों को 108 की मदद से नागरिक अस्पताल खटीमा भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।  प्रारंभिक जांच में मृतक चंपावत श्यामलाताल क्षेत्र के निवासी हैं।

एक मृतक की पहचान पंकज कलौनी पुत्र रमेश कलौनी उम्र 25 वर्ष लगभग के रूप में हुई है। जबकि दूसरे युवक के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं घटनास्थल से आदेश राम पुत्र हरी राम निवासी श्यामलाताल का आधार कार्ड मिला है। फिलहाल श्यामलताल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को उक्त दुर्घटना की सूचना दी गई है। उनके आने के बाद ही दूसरे मृतक की पहचान हो पाएगी।  

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे