उत्तराखंड | PM Modi से अच्छे रिश्ते बताकर लगाई 70 लाख की चपत, किया था ये वादा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड | PM Modi से अच्छे रिश्ते बताकर लगाई 70 लाख की चपत, किया था ये वादा

police

उत्तराखंड के काशीपुर से सनसनीखेज खबर मिली है। यहां अस्पताल खुलवाने के नाम पर दम्पती से 70 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है


काशीपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के काशीपुर से सनसनीखेज खबर मिली है। यहां अस्पताल खुलवाने के नाम पर दम्पती से 70 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली क्षेत्र के बताशा गली निवासी शिवानी बिन्दल पत्नी सिद्धार्थ बिन्दल ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसके पति व्यवसायी हैं। पति से गौतमी नगर लखनऊ निवासी अभिषेक कुमार तिवारी व उसके पिता मृत्युंजय तिवारी से वर्ष 2020 में जान पहचान हुई। इस दौरान दोनों ने उसके पति सिद्धार्थ बिन्दल को यह कहकर कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद सौर्य व अन्य बड़े-बड़े लोगों से जान पहचान है। तुम बड़ा व्यापार करो हम आपके व्यापार के लिए विदेशों से व अपने देश से भी उपरोक्त बड़े लोगों की सहायता से बड़ा अस्पताल खुलवाने के लिए 53 करोड़ रुपये की फन्डिंग का इंतजाम करवाकर देंगे।

उनकी बातों पर व जाली कागजात पर भरोसा करके 70 लाख रुपये दे दिये। भुगतान करने के बावजूद उन्होंने किसी भी प्रकार की फंडिंग नहीं दिलाई। बल्कि बार बार तकादा करने पर यह कहने लगे कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री को कोई कार गिफ्ट करनी है। वह उनकी कार यूके 18 एच 0330 हुण्डई ले गये। साथ ही आवश्यक कागजात, व हस्ताक्षरित चेक आदि भी ले गये। इसके बाद आरोपितों से मेल व वाट्सएप के माध्यम से चैट्स की तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हस्ताक्षरित पत्र भारतीय रिजर्व बैंक के हस्ताक्षरित पत्र, उत्तराखण्ड सरकार के सचिवों के हस्ताक्षरित फर्जी पत्र दिखाकर बताया कि 30 करोड़ 45 लाख रुपये पूंजी निवेश की संस्तुति पति के नाम हो गयी है। 70 लाख रुपये प्राप्त होने पर 53 करोड़ रुपये की फन्डिंग करा दी जायेगी।

वहीं अब फोन करने पर वह गाली-गलौच करता है व जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़िता ने एक लिखित तहरीर कोतवाली काशीपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को डाक से प्रेषित भेजी, परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़िता ने न्यायालय में धारा 156 (3) सीआर पीसी के तहत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी अभिषेक व मृत्युंजय के खिलाफ धारा 420, 504 व 506 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे