उत्तराखंड - यहां भाजपा नेता ने की अपने पिता की हत्या, आरोपी फरार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड - यहां भाजपा नेता ने की अपने पिता की हत्या, आरोपी फरार

murder


 

रूद्रपुर ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से सनसनीखेज घटना की खबर सामने आ रही है। रूद्रपुर में ट्रांजिट कैंप में भाजपा युवा मोर्चा नेता ने अपने ही पिता की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। उसके बाद अपने परिवार के साथ फरार हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक तोताराम (50) वार्ड नंबर 7 आजदनगर में अपने दो बेटों और बहू के साथ रहते थे। मिली जानकारी के मुताबिक तोताराम का बड़ा बेटा दीपक युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष है। 

तोताराम ई-रिक्शा चलाते थे। छह महीने पहले  पैर टूटने  बाद वह  काम नहीं कर पा रहे थे। बताया गया है कि तोताराम का उनके बड़े बेटे से मकान को लेकर विवाद चल रहा था। इसी के चलते शनिवार सुबह भी मकान को लेकर ही कहासुनी हुई और उसने ने चाकू मारकर अपने पिता की हत्या कर दी। जिसके बाद वो अपने परिवार के साथ भाग गया।

 

किराएदार की जानकारी के बाद पुलिस ने मामले की जानकारी ली। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि फरार आरोपी की तलाश जारी है। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे