उत्तराखंड- यहां घर के अंदर संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी

काशीपुर ( उत्तराखंड पोस्ट ) उधम सिंह नगर जिले काशीपुर से सनसनीखेज घटना की खबर सामने आ रही है। यहां रविवार दोपहर को मोहल्ला अलीखा में एक बंद घर के अंदर से एक युवक कासड़ गला शव बरामद हुआ है।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है । घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है घर बीते दो दिनों से बंद चल रहा था। घटना के समय मृतक के माता-पिता सीतापुर गए हुए थे। शव 3-4 दिन पुराना लग रहा है।
बताया जा रहा है कि यूसुफ नशे का आदी था। जिसके कारण मृतक की पत्नी, एक बेटा व एक बेटी बीते कई वर्षों से मायके में रह रहे हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे






