उत्तराखंड- नहाने के दौरान गौला नदी में डूबे भाई-बहन, एक का शव निकाला, दूसरे की तलाश जारी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड- नहाने के दौरान गौला नदी में डूबे भाई-बहन, एक का शव निकाला, दूसरे की तलाश जारी

river


 उधमसिंह नगर (उत्तराखंड पोस्ट) उधमसिंह नगर जिले से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां अपनी दादी के साथ घास काटने के लिए गए दो भाई बहन नहाने के लिए गौला नदी में नहाने लगे इस दौरान दोनों नदी में डूब गए।

 

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को फरमुदन पत्नी लतीफ अहमद निवासी सिरोली कला अपने पोते साद (8) और पोती अनम (9) व बेटी के बच्चे अरमान व अयान के साथ घास काटने के लिए गई थी। फरमुदन नदी किनारे घास काटने लगी। इस दौरान चारों बच्चे नदी में नहाने के लिए उतर गए।

 

नदी किनारे पानी कम होने के चलते साद ओर अनम नदी के अंदर चले गए। इसी दौरान खनन के गहरे गड्ढे में दोनों बच्चे डूब गए। तभी पीछे से आ रहे अरमान ओर अयान ने दोनों को डूबता देख शोर मचाना शुरू कर दिया। बच्चों ने भाग कर अपनी नानी को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद किशोरी अनम के शव को नदी से बाहर निकाल लिया है। जबकि अनम के भाई साद की तलाश अभी जारी है। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। बच्ची का शव मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे