उत्तराखंड | CM धामी ने दी बड़ी सौगात, नजूल की भूमि पर मिला मालिकाना हक

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड | CM धामी ने दी बड़ी सौगात, नजूल की भूमि पर मिला मालिकाना हक

Dhami

मुख्यमंत्री ने कहा अभी जो पात्र परिवार बचे हुए हैं उनको पट्टा दिलाने की प्रकिया पूरी की जा रही है, बहुत जल्द ही उन्हें भी उनके सपनों का घर बनाने के लिए पट्टा मिल जाएगा।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर  सिंह धामी ने रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) में आयोजित नजूल भूमि का नि:शुल्क पट्टा वितरण एवं किफायती आवास आवंटन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मालिकाना हक का पट्टा पाने वाले 2600 परिवारों को स्वामित्व पत्र एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के 403 लाभार्थियों को आवास की चाबी प्रदान की।

मुख्यमंत्री पुष्कर  सिंह धामी ने इस अवसर पर क्षेत्र के विकास हेतु ₹567.04 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर  सिंह धामी ने कहा किनजूल नीति का सरलीकरण कर हमारी सरकार ने जनता को विशेष सौगात दी है। प्रथम चरण में इन 2600 परिवारों को मालिकाना हक मिलने से कॉलोनी विनियमित हो सकेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा अभी जो पात्र परिवार बचे हुए हैं उनको पट्टा दिलाने की प्रकिया पूरी की जा रही है, बहुत जल्द ही उन्हें भी उनके सपनों का घर बनाने के लिए पट्टा मिल जाएगा।

धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में "सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास" के मूल मंत्र के साथ हमारी डबल इंजन सरकार जन सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे