उत्तराखंड- ट्रेन की चपेट में आने से कांग्रेस नेता के भाई की मौत, परिवार में मचा कोहराम

काशीपुर (उत्तराखंड पोस्ट) काशीपुर में ट्रेन की चपेट में आकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के छोटे भाई की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।
मृतक की पहचान राजकुमार शर्मा (72) पुत्र रघुनाथ राय शर्मा निवासी रामनगर रोड इंदिरा कॉलोनी कटोराताल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार राजकुमार शुक्रवार सुबह बल्ली ढाबा के पास स्थित अपने खेत में गए थे। उनके खेत रेलवे लाइन के दोनों तरफ हैं। बताया जा रहा है राजकुमार मोबाइल पर बात करते हुए एक खेत से दूसरे खेत की ओर रेलवे लाइन क्रॉस करके जा रहे थे। इस दौरान सुबह नौ बजे लालकुंआ से काशीपुर आने वाले ट्रेन की चपेट में आने से राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजकुमार शर्मा अपने पीछे पत्नी मधु शर्मा, बेटा रजत शर्मा व बेटी रागिनी और रुचिता को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे