उत्तराखंड | पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, मचा हडकंप

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड | पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, मचा हडकंप

0000

काशीपुर से सनसनीखेज खबर मिली है। कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर बंद पड़े मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है।



काशीपुर (उत्तराखंड पोस्ट)
काशीपुर से सनसनीखेज खबर मिली है। कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर बंद पड़े मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है।

स्थानीय लोगों को मकान से दुर्गंध आ रही थी जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना प्रतापपुर चौकी पुलिस को दी। सूचना पर एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा पुलिस टीम के साथ पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

शव 5 से 6 दिन पुराना बताया जा रहा है। शव की शिनाख्त मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के थाना कटघर के ग्राम मछरिया निवासी 35 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र प्रेमपाल सिंह के रूप में हुई है। मुकेश कुमार पिछले 9 वर्षों से प्रतापपुर चौकी क्षेत्र की सैनिक कॉलोनी में मकान बनाकर रह रहा था। पिछले चार-पांच सालों से वह अपने गांव मछरिया में रहकर ही काशीपुर ट्रांसपोर्ट का कार्य करता था।

पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया मुकेश कुमार ट्रांसपोर्ट के काम में मेडिएटर का काम करता था. 29 जनवरी की शाम को बह मछरिया गांव से एक लड़के के साथ आया था। तब से उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। मृतक मुकेश के छोटे भाई मंगल सिंह ने बताया मुकेश शराब पीने का आदी था। जिसके कारण उसकी पत्नी अपनी छोटी बहन के घर अपने पति को छोड़कर दिल्ली चली गई। मुकेश के दो बच्चे हैं, दोनों ही बच्चे अपनी दादी दादा के साथ रह रहे हैं। यहां स्थानीय लोगों ने उन्हें घटना की सूचना दी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे