उत्तराखंड | नानकमत्ता गुरुद्वारा कैंप पहुंच भावुक हुए धामी, नहीं रोक पाए आंसू, दी श्रद्धांजलि

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड | नानकमत्ता गुरुद्वारा कैंप पहुंच भावुक हुए धामी, नहीं रोक पाए आंसू, दी श्रद्धांजलि

Dhami Nanak

ख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट के साथ नानकमत्ता गुरुद्वारा कैंप पहुंचे। सीएम धामी ने नानकमत्ता गुरुद्वारा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को श्रद्धांजलि दी। सीएम धामी इस दौरान काफी भावुक नजर आए।


 

नानकमत्ता (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के ऊधमसिह नगर के नानकमत्ता में कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह की हत्या की पुलिस जांच कर रही है।

इस बीच गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट के साथ नानकमत्ता गुरुद्वारा कैंप पहुंचे। सीएम धामी ने नानकमत्ता गुरुद्वारा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को श्रद्धांजलि दी। सीएम धामी इस दौरान काफी भावुक नजर आए।

LIVE CCTV VIDEO- उत्तराखंड | नानकमत्ता गुरुद्वारा कार सेवा प्रमुख की हत्या, बाइक सवार हमलावरों ने बरसाई गोलियां, देखिए वीडियो

मुख्यमंत्री धामी ने कहा- नानकमत्ता (ऊधम सिंह नगर) पहुंचकर गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के कारसेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए सांत्वना दी। यह मेरे लिए अत्यंत भावुक क्षण था जो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

आपको बता दें कि गुरुवार सुबह करीब 6.30 बजे बाबा तरसेम सिंह डेरे के बाहर कुर्सी पर बैठे थे, तभी अचानक आए दो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दी। गोलियां लगने से बाबा तरसेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाबा को उनके समर्थकों ने खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनकी मृत्यु हो गई।

घटना पर जिले के एसएसपी टीसी मंजूनाथ ने बताया कि बाइक सवार दो लोगों ने बाबा तरसेम सिंह का मर्डर किया है। बदमाशों के चेहरे सामने आ गए हैं। एसएपी ने लोगों से आरोपियों की जानकारी मिलने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देनें की अपील की है। घटना के पीछे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे