उत्तराखंड - शराब के नशे में बेटे ने रिटायर्ड फौजी पिता की चाकू से गोदकर की हत्या, मचा कोहराम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड - शराब के नशे में बेटे ने रिटायर्ड फौजी पिता की चाकू से गोदकर की हत्या, मचा कोहराम

knife

उधमसिंहनगर ज़िले से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आई है। यहां पंतनगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी नंबर एक में शराब के नशे बेटे ने अपने पिता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है


 

रुद्रपुर.(उत्तराखंड पोस्ट) उधमसिंहनगर ज़िले से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आई है। यहां पंतनगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी नंबर एक में शराब के नशे बेटे ने अपने पिता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

 

 पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि बेटा भजमन गिरि शराब पीने का आदी था। शराब पीकर वह घर में आए दिन झगड़ा करता रहता था। गुरुवार देर रात भी भजमन गिरि शराब पीकर घर में झगड़ा कर रहा था तभी बीच बचाव करने आए पिता दीवान गिरि पर बेटे ने चाकू से हमला कर दिया। 

हमले से दीवान गिरि घायल हो गया परिजनों ने तत्काल घायल को किच्छा अस्पताल में भर्ती कराया जहां छोटे बेटे अंकित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भजमन गिरि को चाकू के साथ हिरासत में ले लिया है हालांकि परिजनों ने अभी पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं सौंपी है। बताया जा रहा है कि दीवान गिरि आर्मी से सूबेदार के पद से रिटायर्ड हुए थे फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे