उत्तराखंड- डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पिता की मौत, बेटा घायल

बाजपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उधमसिंह नगर के बाजपुर से दर्दनाक हादसे की खबर मिली है। यहां सुल्तानपुर पट्टी के पास पिपलिया मोड़ पर खनन से भरे डंपर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटा घायल हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार बन्नाखेड़ा निवासी प्रेम सिंह (55) अपने बेटे पंकज के साथशुक्रवार शाम को बाइक से दवा लेकर काशीपुर से लौट रहा था। इसी दौरान सुल्तानपुर पट्टी के पिपलिया मोड़ पर खनन से भरे डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में प्रेम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बेटा पंकज घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद डंपर चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में लेकर चालक की खोजबीन शुरू कर दी है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे