उत्तराखंड- घर में लगी भीषण आग, झुलसने से बुजुर्ग की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड- घर में लगी भीषण आग, झुलसने से बुजुर्ग की मौत

FIRE


 

खटीमा (उत्तराखंड पोस्ट) उधम सिंह नगर जिले के खटीमा से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां मुड़ेली इलाके में घर में आग लगने से एक लकवाग्रस्त बुजुर्ग की झुलसने से मौत हो गई। 

 

 

जानकारी के अनुसार खटीमा के मुंडली चौराहा, वार्ड नंबर 20 निवासी श्यामलाल गंगवार (79) रविवार रात अपने कमरे में सोए हुए थे। मृतक के परिजन दो मंजिल में सोए हुए थे। मध्यरात्रि के समय बुजुर्ग के कमरे में आग गई।

देर रात घर में आग की लपटें देख परिजन व पड़ोसी जाग गए। वहीं परिजनों द्वारा फायर टीम को सूचना दी गई। फायर टीम के द्वारा घटनास्थल पर आग बुझाने तक बुजुर्ग व्यक्ति श्याम लाल गंगवार की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण बीड़ी माना जा रहा है। बुजुर्ग के मौत के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे