उत्तराखंड- नशेड़ी पिता ने रॉड से हमला कर 14 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड- नशेड़ी पिता ने रॉड से हमला कर 14 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट

murder


 

ऊधम सिंह नगर (उत्तराखंड पोस्ट ) उधम सिंह नगर जिले से दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आई है। बाजपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर पट्टी में नशेड़ी पिता ने लोहे की रॉड से हमला कर अपने 14 वर्षीय बेटे की जान ले ली। घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।

 

 

बताया गया कि आरोपी पिता अपने बेटे को मारने के बाद घर में गड्ढा खोदकर शव को ठिकाने लगाने की तैयारी कर रहा था। इसी बीच पड़ोस में मृतक की चाची ने देखा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

मिली जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार शाम प्रेमशंकर शराब पीकर घर आया तो 14 वर्षीय बेटे विवेक से किसी बात को लेकर बहस हो गई। इस पर नशेड़ी पिता ने लोहे की रॉड से विवेक के सिर पर कई वार किए। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी प्रेमशंकर बच्चे को घर के आंगन में दफनाने के लिए फावड़े से गड्ढा खोदने लगा।

रात करीब आठ बजे पड़ोस में रहने वाली विवेक की चाची आशा ने गड्ढा खोदने की आवाज सुनी। वहीं आशा के द्वारा पूछने पर प्रेम शंकर ने चीखते हुए कहा कि मैंने अपने बेटे को मार दिया। इस पर रोते हुए आशा देवी ने पुलिस चौंकी जाकर घटना की सूचना दी। इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस पर रोते हुए आशा देवी ने पुलिस चौकी जाकर सूचना दी। कोतवाल नरेश चौहान, एसएसआई विनोद फर्त्याल, चौकी प्रभारी संदीप शर्मा मय पुलिस बलहत्यारोपी पिता प्रेम शंकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या में प्रयुक्त की गई लोहे को रॉड बरामद कर लिया है। जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे