उत्तराखंड- बेटा संपत्ति को लेकर आए दिन करता था मारपीट, पिता ने मार दी गोली
खटीमा (उत्तराखंड पोस्ट) उधम सिंह नगर के खटीमा से एक सनसनीखेज घटना की खबर सामने आई है। यहां एक पिता ने मामूली कहासुनी के बीच अपने ही बेटे को गोली मार दी। अचानक गोली चलने की आवाज से गांव में अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात पकड़िया निवासी बादाम सिंह और उसका पुत्र कमल सिंह अपने परिवार के साथ खाना खा रहे थे। बताया गया है कि इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ गई कि पिता ने गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से अपने ही बेटे को गोली मार दी।
देर रात अचानक गोली चलने की आवाज से गांव में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद घर पर लोगों की भीड़ लग गई। घायल बेटे को परिजन अस्पताल ले गए। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा हैबेटा संपत्ति के विवाद को लेकर आए दिन पिता के साथ मारपीट करता रहता था। गुरुवार की देर रात भी पिता-पुत्र में कहासुनी हुई। पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे