उत्तराखंड- यहां हाईस्कूल फेल बन गया शिक्षक, 20 सालों से पढ़ा भी रहा था
सितारगंज (उत्तराखंड पोस्ट) उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक हाईस्कूल फेल सरकारी शिक्षक बन गया। इतना ही नहीं शिक्षक बनकर पिछले 20 सालों से वह पढ़ा भी रहा था।
20 साल बाद जब विभाग को इसकी जानकारी मिली तो इसकी जांच की गई। अब डिप्टी डीईओ की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मुकेश कुमार सितारगंज के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चीकाघाट में तैनात था। वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी ने कूट रचना से फर्जी प्रमाण पत्र बना लिए थे। 20 साल बाद राज खुलने के बाद डिप्टी डीईओ ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे