उत्तराखंड- यहां झोपड़ियों में लगी आग, 6 वर्षीय मासूम की झुलसकर मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड- यहां झोपड़ियों में लगी आग, 6 वर्षीय मासूम की झुलसकर मौत

uuuu

उधमसिंहनगर ज़िले के सितारगंज के ग्राम पंडरी में पंडरी में अज्ञात कारणों के चलते करीब एक दर्जन झोपड़ियों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि कई मवेशी झुलस गए  ।


 

सितारगंज.(उत्तराखंड पोस्ट) उधमसिंहनगर ज़िले के सितारगंज के ग्राम पंडरी में पंडरी में अज्ञात कारणों के चलते करीब एक दर्जन झोपड़ियों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि कई मवेशी झुलस गए  ।

 

जानकारी के मुताबिक सोमवार रात सितारगंज क्षेत्र स्थित ग्राम पंडरी वार्ड-3 में अचानक एक झोपड़ी में आग लग गई। इसे पहले की लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया। साथ ही एक के बाद एक अन्य झोपड़ियों को भी चपेट में ले लिया। इससे झोपड़ियों में रहने वाले लोग आनन फानन में अपनी जान बचाते हुए इधर उधर भागे। इस दौरान 6 साल के जिशान पुत्र आशिक शाह की जुलसकर मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा कई मवेशी भी झुलसे गएआग लगने से लोगों के घर का सामान जलकर राख हो गया।

 

 घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन की टीम द्वारा एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक झोपड़ियां और सामान जलकर राख हो गया था.अग्निशमन की टीम आग लगने के कारणों को पता कर रही है। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे