उत्तराखंड- दोस्तों के साथ घूमने गया युवक नहाते समय नहर में डूबा,परिजनों में कोहराम

हल्द्वानी से दोस्तों के साथ काशीपुर घूमने आया युवक की महादेव नहर में नहाते समय डूब गया। रात में एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस और स्थानीय लोगों के द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कुछ पता नही चला।
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के वनभूलपुरा निवासी कामिल (20) शनिवार कोअपने 4 दोस्तों के साथ घूमने के लिए काशीपुर आया था। इस दौरान महादेव मंदिर के पास स्थित नहर में कामिल नहाने लगा। इस दौरान पानी का बहाव अधिक होने के कारण वह पानी में डूब गया लापता हो गया।
कामिल को बचाने के लिए दोस्तों ने लोगों को मदद के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन तब तक कामिल डूब चुका था। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने युवक की काफी तलाश की। लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। युवक की तलाश की जा रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे