उत्तराखंड- अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड- अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

accident


 

नानकमत्ता (उत्तराखंड पोस्ट)  उधमसिंहनगर ज़िले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। घर से लोहड़ी मांगने निकले युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

 

मृतक मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक युवक शनिवार शाम गांव के बच्चों के साथ घर से लोहड़ी मांगने निकला था। साथियों से बिछड़ कर हाईवे पर पहुंच गया। जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घने कोहरे के चलते हाईवे पर पड़े युवक के शव के ऊपर से अनेक वाहन गुजरते रहे। जिससे शव क्षत-विक्षत हो गया।

 

 रविवार सुबह तड़के पुलिस को 112 नंबर पर हाईवे पर पिपलिया पिस्तोर के समीप सड़क किनारे युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। दरोगा अशोक कांडपाल व सिपाही अजीत कुमार ने मौके पर पहुंचे। दुर्घटना स्थल पर क्षत विक्षत मानव शरीर के अंग पड़े हुए थे। पुलिस ने आस- पास गांव के लोगों से युवक की शिनाख्त का प्रयास किया।

वहीं, सूचना मिलने पर खमरिया निवासी टीका सिंह ने मृतक कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान अपने पुत्र बबलू सिंह (22 के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया। बता दें कि मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। भाई की मौत की जानकारी मिलते ही बड़े परिवार में कोहराम मच गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे