उत्तराखंड – यहां धमाके के साथ युवक की जेब में फटा मोबाइल, मचा हड़कंप

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड – यहां धमाके के साथ युवक की जेब में फटा मोबाइल, मचा हड़कंप

मोबाइल में BLAST से हुई मौत, इस्तेमाल करते वक्त इन 15 बातों का रखें ध्यान


 


रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट)  सिडकुल चौकी इलाके में मोबाइल फटने की घटना सामने आई है। यहां ड्यूटी जाते वक्त एक श्रमिक की जेब में रखा मोबाइल फट गया। मोबाइल फटने से युवक का पैर झुलस गया और घायल ने जिला अस्पताल पहुंचकर उपचार कराया।

 

जानकारी के अनुसार वार्ड-25 सनसिटी कॉलोनी निवासी महेश पाल सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत है। महेश रोज की तरह शनिवार को कर्मी कंपनी की बस में बैठकर ड्यूटी गया था। महेशकंपनी गेट पर जब बस से उतरने वाला था। तभी अचानक जेब में धुंआ निकलने लगा। जब तक कर्मी कुछ समझ पाता और महेश मोबाइल को जेब से निकालता, वह धमाके के साथ फट गया।

 

धमाके की आवाज सुनकर साथ में खड़े कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई उसकी पैंट फट गई और पैर झुलस गया। बताया जा रहा है कि पीड़ित ने सिडकुल चौकी पुलिस को तहरीर देने के बाद उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है।

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे