उत्तराखंड – यहां कूड़े के ढेर में नवजात का शव मिलने से हड़कंप
रूद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) रूद्रपुर से शर्मशार कर देने वाली घटना की खबर सामने आई है। यहां कूड़े के ढेर से नवजात बच्ची का शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रांजिट कैम्प में रविवार रविवार की सुबह एक व्यक्ति ने एक खाली प्लॉट में कूड़े के ढेर में नवजात बच्ची का शव पड़ा दिखाई दिया। व्यक्ति ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने देखा कि नवजात के शव को प्लास्टिक की पन्नी में डाल कर फेंका गया है। मृत नवजात बच्ची के कुछ ही समय पहले पैदा होने की आशंका भी जताई जा रही है।
पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी ली। लेकिन किसी को भी इस बारे में कुछ भी नहीं पता। पुलिस कूड़े के ढेर में बच्ची का शव फेंकने वाले की तलाश में जुट गई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे