उत्तराखंड - यहां प्रेमविवाह से नाराज भाई ने गर्भवती बहन को गोली से उड़ाया, मौत
पुलिस के मुताबिक जगतपुरा गांव की राज कॉलोनी निवासी 21 साल की सोनम ने लगभग एक साल पहले महुआडाली गांव निवासी पवन पुत्र भीमसेन के साथ लव मैरिज की थी। जिससे उसका भाई राजीव बेहद नाराज था। मृतका 7 महीने की गर्भवती थी।
बताया गया कि मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे सोनम पड़ोसी युवती के साथ घर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक नाले के पास शौच को गई थी। आरोप है कि इसी बीच वहां पर राजीव तमंचा लेकर आया और उसने बहन सोनम के सीने पर गोली दाग दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर सोनम का पति पवन भी मौके पर पहुंचा, लेकिन राजीव ने उस पर भी फायर करने का प्रयास किया, जिसने भागकर जान बचाई। एसपी अभय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे