उत्तराखंड - यहां प्रेमविवाह से नाराज भाई ने गर्भवती बहन को गोली से उड़ाया, मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड - यहां प्रेमविवाह से नाराज भाई ने गर्भवती बहन को गोली से उड़ाया, मौत

murder


 रुद्रपुर  (उत्तराखंड पोस्ट ) उधमसिंहनगर ज़िले से एक सनसनीखेज घटना की खबर सामने आ रही है। बाजपुर कोतवाली क्षेत्र में प्रेम विवाह से नाराज भाई ने अपनी 7 माह की गर्भवती बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने पति की तहरीर पर आरोपी भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी।

 

 

पुलिस के मुताबिक जगतपुरा गांव की राज कॉलोनी निवासी 21 साल की सोनम ने लगभग एक साल पहले महुआडाली गांव निवासी पवन पुत्र भीमसेन के साथ लव मैरिज की थी। जिससे उसका भाई राजीव बेहद नाराज था। मृतका 7 महीने की गर्भवती थी।

बताया गया कि मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे सोनम पड़ोसी युवती के साथ घर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक नाले के पास शौच को गई थी। आरोप है कि इसी बीच वहां पर राजीव तमंचा लेकर आया और उसने बहन सोनम के सीने पर गोली दाग दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर सोनम का पति पवन भी मौके पर पहुंचा, लेकिन राजीव ने उस पर भी फायर करने का प्रयास किया, जिसने भागकर जान बचाई। एसपी अभय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे