उत्तराखंड - नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूब कर मौत, परिवार में कोहराम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड - नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूब कर मौत, परिवार में कोहराम

river


 

किच्छा (उत्तराखंड पोस्ट)  उधमसिंहनगर ज़िले के किच्छा से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलपुरा क्षेत्र  में बुधवार को दो बच्चे गांव के पास से बरोर नदी में नहाते समय डूब गए। दोनों की मौत से ईद की तैयारियों में जुटे गांव में मातम पसरा है।

 

जानकारी के अनुसार बुधवार को आतिफ मालिक (9 वर्ष) पुत्र फैसल मालिक और फैजान मालिक (9 वर्ष) पुत्र अफरोज मालिक निवासी मलपुरा वार्ड 2 पास में ही बहने वाली बरौर नदी में नहाने के लिए गए। इस दौरान वह नदी की गहराई में चले गए और डूब गए। नदी में मछली पकड़ रहे युवकों ने एक बच्चे को डूबते देखा तो गांव के लोगों को सूचना दी।

 

नदी किनारे ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया। ग्रामीण दोनों को सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।बच्चो की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे