उत्तराखंड में बारिश का कहर, यहां जलभराव में फंसे परिवार को बचाने गए दो युवकों की दर्दनाक मौत
खटीमा (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम की कहर जारी है। भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। खासकर कुमाऊं में दो दिन से ज्यादा समय से लगातार बारिश हो रही है। जगह – जगह वर्षा के कारण जलभराव और घरों में पानी भरने से सामान्य जन-जीवन प्रभावित हुआ है।
उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.यहां जलभराव में फंसे परिवार को बचाने गए दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक खटीमा के हल्दी गांव में मूसलाधार बारिश से जलभराव में एक परिवार फंस गया था। हल्दी निवासी प्रिंस कुमार (18) पुत्र राम कृपाल और सन्नी (20) पुत्र धर्मेंद्र कुमार कुछ युवकों के साथ परिवार को बचाने के लिए गए थे। इस दौरान दोनों युवक पानी में डूब गए।
एसडीआरएफ की टीम ने दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।युवकों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे