उत्तराखंड | इस पुलिस दारोगा के खिलाफ विजिलेंस जाँच के आदेश, जानिए क्या है मामला

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड | इस पुलिस दारोगा के खिलाफ विजिलेंस जाँच के आदेश, जानिए क्या है मामला

police

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में उधमसिंहनगर में चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात नैनीताल की चौकी पिरूमदारा, रामनगर के पूर्व इंचार्ज दरोगा कविंद्र शर्मा के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश जारी हुए हैं।


उधमसिंहनगर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में उधमसिंहनगर में चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात नैनीताल की चौकी पिरूमदारा, रामनगर के पूर्व इंचार्ज दरोगा कविंद्र शर्मा के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश जारी हुए हैं।

हालांकि इन्हे शासन स्तर से हुए जांच के बावजूद अभी तक इंचार्ज के पद से नही हटाया गया है जबकि विजिलेंस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। इस मामले पर आईजी कुमाऊं के मुताबिक अभी आदेश नही मिला है आदेश मिलते ही फैसला लिया जाएगा।

0000

अपर सचिव ललित मोहन रयाल की ओर से इस संबंध में निदेशक विजिलेंस को पत्र लिखा गया है। विजिलेंस की ओर से 31 जुलाई 2022 को शासन से शर्मा की जांच के लिए अनुमति मांगी गई थी। इसके बाद सतर्कता समिति की बैठक हुई, जिसमें शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की खुली जांच की सिफारिश की गई है। आरोप है की शर्मा ने चौकी प्रभारी रहते हुए अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की है। यह उनकी कुल आय से कहीं अधिक है। इस संबंध में शासन ने तीन माह के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे