उत्तराखंड-विजिलेंस टीम ने आरटीओ के प्रशासनिक अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथो किया गिरफ्तार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड-विजिलेंस टीम ने आरटीओ के प्रशासनिक अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथो किया गिरफ्तार

ARREST


रूद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) विजिलेंस टीम ने मंगलवार को आरटीओ कार्यालय रूद्रपुर में तैनात प्रशासनिक अधिकारी 4000 रुपये रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया।

 

 मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत में कहा गया कि थाना हल्द्वानी की नीलामी में उसने मोटर साइकिल खरीदी। वाहन के आरसी0ल एवं कागजात के ट्रान्सफर कार्यों के एवज में आरटीओ रूद्रपुर कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी भास्करानन्द जोशी ने 4 हजार रूपये की रिश्वत मांगी। शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी की ट्रैप टीम ने मंगलवार को आरटीओ रूद्रपुर कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी भास्करानन्द जोशी पुत्र भैरव दत्त जोशी निवासी-फैज-3 डहरिया मुखानी, हल्द्वानी जनपद नैनीताल को शिकायतकर्ता से 4000/- रूपये (चार हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुये देवलचौड़ चौराहा हल्द्वानी से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अनुसंधान किया जायेगा । निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेशन महोदय ने ट्रैप टीम को नगद पुरुष्कार से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गयी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे