उत्तराखंड- पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, गिरफ्तार

रुद्रपुर ( उत्तराखंड पोस्ट) उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में पुलिस ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर खेत में शव फेंकने के मामले में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले का खुलासा गुरुवार 20 मार्च को एसपी क्राइम निहारिका तोमर द्वारा रुद्रपुर स्थित एसएसपी कार्यालय में किया गया। उन्होंने बताया कि प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बताया कि 17 मार्च 2025 को पारुल निवासी वार्ड नंबर एक मल्ली देवरिया निवासी ने किच्छा थाने तहरीर दी थी। पारुल ने अपनी तहरीर में बताया था कि 15 मार्च की रात से उसका पति हरीश गायब है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू की. तहरीर मिलने के कुछ घंटों बाद ही उन्हें गेंहू के खेत में लाश मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश की शिनाख्त की तो वो हरीश की निकली। पुलिस ने मृतक का शव खेत से बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेजा
हत्या के मामले में मृतक की पत्नी पारुल और उसके प्रेमी मोहम्मद रईस उर्फ बाबू पुत्र अहमद हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मुंह दबाकर हत्या करने के मामले में तकिया और दो मोबाइल फोन बरामद किया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे