उत्तराखंड - प्यार में पागल पत्नी ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा
रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) रुद्रपुर में नौ दिन से लापता ऑटो चालक सुमित (24) का शव पुलिस ने प्रीत विहार क्षेत्र स्थित एक गड्ढे से बरामद किया है।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह प्रेम प्रसंग को बताया जा रहा है। बताया कि उसकी पत्नी के प्रेमी ने तीन साथियों के साथ मिलकर गला दबाकर की थी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 16 नवंबर को सुमित की पत्नी रेनू ने अपने पति के गायब हो जाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पति 14 नवंबर की रात से लापता है । जिसकी जांच प्रभारी चौकी रंपुरा गणेश भट्ट के सुपुर्द की गई।
जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, संदिग्धों की पूछताछ और सर्विलांस की मदद से गुमशुदा सुमित की तलाश की जिसके आधार पर संदिग्ध गणेश पुत्र पूरन निवासी रंपुरा थाना रुद्रपुर से पूछताछ की गई। लेकिन गणेश लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सख्ती से पूछताछ की गई तो गणेश पुलिस की सख्ती से टूट गया और उसने जुर्म कबूल लिया। उसने बताया कि सुमित की पत्नी रेनू के प्यार में पड़कर रेनू के कहने पर उसने अपने साथियों वंश, दीपक, शिवम और गोविन्दा के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
हत्या के बाद सुमित का शव प्रीत विहार के पास कल्याणी नदी के किनारे खेत में गड्ढा खोदकर दबा दिया गया । पुलिस ने गणेश, वंश, दीपक और रेनू को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में गोविंदा और शिवम अब भी फरार हैं। आरोपियों पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे