उत्तराखंड- युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) रुद्रपुर से एक सनसनीखेज घटना का मामला सामने आया है। यहां ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में युवक की चाकू से गोदकर हत्या से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान अंकित पूरी निवासी ग्राम काशीपुर, जिला बरेली उत्तरप्रदेश हाल निवासी वसुंधरा एनक्लेव रुद्रपुर के रूप में हुई है। मृतक सिडकुल की एक फेक्ट्री में काम करता था। पुलिस के मुताबिक शाम 7 बजे ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को 112 पर सूचना मिली कि सिडकुल क्षेत्र के वन शक्ति मंदिर के आसपास एक युवक खून से लथपथ बेसुध हालत में पड़ा हुआ है। सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के सीने पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे