उत्तराखंड- यहां गेहूं के खेत में बंद कट्टे में लाश मिलने से हड़कंप

उधम सिंह नगर जिले से सनसनीखेज घटना की खबर सामने आई है। किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक शख्स का शव कट्टे में मिलने से हड़कंप मचा हुआ है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
किच्छा.(उत्तराखंड पोस्ट) उधम सिंह नगर जिले से सनसनीखेज घटना की खबर सामने आई है। किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक शख्स का शव कट्टे में मिलने से हड़कंप मचा हुआ है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना की सूचना के बाद सीओ और कोतवाल ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। मृतक के शरीर पर घाव के निशान भी हैं ।
प्रथम दृष्टया पुलिस आशंका जता रही है कि व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को कट्टे में बंद किया गया और फिर इस तरह गेहूं के खेत में फेंका गया है. मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष के करीब है। डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे