उत्तराखंड- सड़क किनारे बैग में मिला महिला का शव, हाथो में लगी थी मेहंदी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड- सड़क किनारे बैग में मिला महिला का शव, हाथो में लगी थी मेहंदी

Dead Body

उधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क किनारे बैग में अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी मची हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है।


 

रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट)  उधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क किनारे बैग में अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी मची हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है।

 

 पुलिस के अनुसार, बुधवार दोपहर बाद मोहनपुर नंबर 1 गांव में बकरी चराने वाले बच्चों ने एक खेत में एक बड़ा बैग पड़ा देखा। सूचना पर दिनेशपुर सहित गदरपुर थाने की टीम मौके पर पहुंची। बैग खोलकर देखा तो उसमें महिला का शव होने से हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी रुद्रपुर मनोज कत्याल, सीओ निहारिका तोमर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

 

पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन मृतका की पहचान नहीं हो सकी।  बताया जा रहा है कि महिला के हाथों में मेहंदी लगी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है।  एसएसपी ने  बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों की पुष्टि होगी.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे