उत्तराखंड- यहां नदी में डूबे चाचा- भतीजी, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड- यहां नदी में डूबे चाचा- भतीजी, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी

river


 

पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट) पौड़ी जिले से दुखद खबर सामने आ रही है । यहां सिरासू पुल के पास एक युवक व एक लड़की गंगा नदी में डूब गए है । सूचना पर पहुंची एसटीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है अभी तक दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है।दोनों चाचा भतीजी बताई जा रहे हैं ।

 

मिली जानकारी के मुताबिक 30 मार्च 2023 को थाना लक्ष्मणझूला द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि गूलर क्षेत्र में सिरासु पूल के पास एक युवक व एक लड़की गंगा नदी में डूब गए है जिनकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण के हमराह रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणो के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

 

स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त युवक व लड़की चाचा भतीजी थे, जोकि आवश्यक सामान लेने गूलर बाजार आये हुए थे, नदी किनारे उनके चप्पल व बैग मिलने पर उनके नदी में डूबने की आशंका पर जिला पुलिस को सूचित किया गया था।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर गहन सर्चिंग की जा रही है साथ ही SDRF के डीप डाइवर्स द्वारा संभावित स्थानों पर डीप डाइविंग द्वारा भी की जा रही है।दोनों कुलानी कोटा यमकेश्वर ब्लॉक के रहने वाले हैं।

लापता का विवरण

 1. मनीष, उम्र- 24 वर्ष

2. शिवानी, 12 वर्ष

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे