उत्तराखंड - गुलदार ने 10 साल के बच्चे पर किया हमला, हायर सेंटर रेफर
टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पहाडी इलाकों में गुलदार का आंतक थमने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला टिहरी जिले के देवप्रयाग का है। यहां गुलदार ने 10 साल के बच्चे पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। बच्चे को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक हिंडोला खाल के समीप गोसिल गांव में बुधवार शाम जसप्रीत (10) पुत्र सुशील दास अपनी बहन के साथ मवेशियों के लिए घास लेने गया था। तभी गुलदार ने अचानक उस पर हमला कर उसे उठाकर पेड़ पर फेंक दिया। गुलदार को देख उसकी बहन ने चिल्लाना शुरू कर दिया।
बहन के चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों की भीड़ देख गुलदार जसप्रीत को वहीं छोड़कर भाग गया। इस दौरान हमले में गुलदार ने बच्चे के सिर, चेहरे पर नाखूनों से वार कर लहूलुहान कर दिया। बच्चे के परिजन उसे गंभीर हालत में सीएचसी हिंडोला खाल लेकर पहुंचे। जहां बच्चे की हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे