उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार , दो की मौत

देवप्रयाग ( उत्तराखंड पोस्ट ) देवप्रयाग पौड़ी मोटर मार्ग पर बुधवार देर शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक पयाल गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही बाह बाजार देवप्रयाग थाना प्रभारी संदीप चौहान अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने यहां रेस्क्यू अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मृतकों की पहचान राजेंद्र सिंह (65 वर्ष), निवासी पयाल गांव, और यशपाल रावत, निवासी देवप्रयाग के रूप में हुई है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे