उत्तराखंड में बड़ा हादसा- शादी से लौट रहे युवकों की बाइक दीवार से टकराई, दो की मौत
हरिद्दार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्दार जिले के रुड़की से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां शादी समारोह से लौट रहे युवकों की बाइक दीवार से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक झबरेड़ा निवासी संजीव (22) और गुड्डू (21) शनिवार की रात मोहल्ले में ही एक शादी समारोह में गए थे। शादी समारोह से घर लौटते समय उनकी अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौत हो गई। बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। उधर, दोनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे