उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा - अनियंत्रित होकर पलटी रोडवेज बस, 30 लोग थे सवार

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा - अनियंत्रित होकर पलटी रोडवेज बस, 30 लोग थे सवार

aaaaaaaaaaaa


 

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तरकाशी जिले में बुधवार सुबह एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. वहीं, अन्य यात्री सुरक्षित हैं। 

 

 

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या UK 7 PA 4177 मोरी ब्लॉक के जखोल से देहरादून की ओर जा रही थी। जैसे ही बस सुनकुंडी गांव के पास पहुंची अनियंत्रित होकर पलट गई । जिससे बस में सवार यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई।.हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट ने घटना की जानकारी ली और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया।  बताया जा रहा कि रोडवेज बस में कुल 30 लोग सवार थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे