उत्तराखंड में बड़ा हादसा - खाई में गिरी कार, पूर्व प्रधान और बेटे समेत 4 लोगों की मौत

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया । यहां गुमखाल- सारी मोटरमार्ग पर कार खाई में गिरने से पूर्व ग्राम प्रधान समेत 4 लोगों की मौत हो गई।
पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पौड़ी जिले में मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया । यहां गुमखाल- सारी मोटरमार्ग पर कार खाई में गिरने से पूर्व ग्राम प्रधान समेत 4 लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक जयहरीखाल प्रखंड ग्राम देवडाली निवासी पूर्व ग्राम प्रधान चंद्रमोहन सिंह अपने पुत्र अतुल व दो ग्रामीणों दिनेश सिंह और कमल सिंह के साथ गुमखाल बाजार से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान गुमखाल से करीब एक किमी आगे उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे की की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिसको सूचना दी गई। भारी बारिश के बीच काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शवों को खाई से निकाला।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे