उत्तराखंड - घर से घूमने निकले थे 4 दोस्त, नदी में डूबने से एक की मौत

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से नंदिया उफान पर है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव बरामद कर लिया है।
कोटद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से नंदिया उफान पर है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, , आज बुधवार को नजीबाबाद उत्तरप्रदेश से चार दोस्त कोटद्वार घूमने आए थे। बुघवार दोपहर को चारों खोह नदी में नहाने चले गए। इस दौरान लवी(26) पुत्र ज्ञान चंद नदी में डूब गया।
घटना की सूचना पाकर एसएसआई जगमोहन रमोला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटे सर्च अभियान चलाकर युवक का शव बरामद कर लिया है। बताया गया कि डूबने वाले युवक की नजीबाबाद में दुकान है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे